जागरूकता रैली निकाल विद्यार्थियों ने समझाया मतदान का महत्व.

admin  1 month, 1 week, 1 day ago Top Stories

-स्वीप कार्यक्रम के तहत आसन कलां और उग्रा खेड़ी के सरकारी स्कूल में जागरूकता गतिविधियों का किया जा गया आयोजन

 PANIPAT AAJKAL , 10 अप्रैल। जिला में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में इस बार शत प्रतिशत मतदान कराये जाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देशानुसार जिला में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी पंकज यादव के मार्गदर्शन में आसन कलां और उग्राखेडी के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया।

        एडीसी पंकज यादव ने बताया कि विद्यार्थी देश के लोकतंत्र में वोट के महत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश को विकसित करने के लिए युवाओं का मतदान करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से विद्यार्थियों को जहां वोट के महत्व के बारे में जानकारी मिलेगी वहीं दूसरी ओर वह अपने आस-पास के लोगों को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के बारे में जागरूक भी करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वाइप कार्यक्रमों के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग ले सकें।

img
img